UP निकाय चुनाव: गजरौला में पथराव, पोलिंग पार्टी की दो बस और कार क्षतिग्रस्त, पुलिस ने लाठियां फटकारी

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
पथराव के बाद का दृश्य

उत्तर प्रदेश: यूपी में प्रथम चरण के निकाय चुनाव के दौरान अमरोहा जिले के गजरौला नगर पालिका में मतदान के दौरान भाजपाइयों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाकर बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ दिया। वहीं अमरोहा के एक बूथ पर रालोद प्रत्याशी ने भाजपाइयों पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। जिससे हंगामा हो गया और पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई।

गजरौला में बसपा प्रत्याशी पति को हिरासत में लेने के बाद समर्थक भड़क गए।  इस दौरान जमकर पथराव हुआ इसके बाद पुलिस बसपा प्रत्याशी के पति को हिरासत में लेकर थाने ले जाने पर समर्थकों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया। आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव में पोलिंग पार्टी के लिए लगाई गई दो बसों के शीशे टूट गए। जबकि एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव और भगदड़ के दौरान कई लोग चोटिल हुए हैं। 

गजरौला नगरपालिका में अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी उर्वशी ने वीडियो वायरल करके भाजपाइयों पर वोट नहीं पड़ने देने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि प्रशासन को मतदान कराने की आवश्यकता क्या है, वह भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दे दें। चुनाव के दौरान अमरोहा और गजरौला के कई बूथों पर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply