मोदी के “मन की बात” को जबरन सुनाने में जुटी BJP और सरकारी मशीनरी?

आँखों देखी
4 Min Read
मन की बात
मन की बात

Man ki bat: रविवार 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। हालांकि यह कोई नई बात नही है‚ 2014 से सत्ता में आने बाद पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को अपने मन की बात जनता से करते हुए आए हैं।

लेकिन “मन की बात” का यह एपिसोड पिछले 99 एपिसोड से खास इसलिए है कि क्योंकि इसे सुपरहिट बनाने के लिए BJP के साथ-साथ मोदी सरकार का पूरा तंत्र लगा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को टॉक्स दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग “मन की बात” कार्यक्रम के 100वे एपिसोड को सुनें।

असली मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी और सरकारी सिस्टम इस को सफल बनाने के लिए जुट गया है। भारतीय जनता पार्टी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण कराने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 4 लाख स्थानों पर “मन की बात” कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।  इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम ने यह जानकारी दी है कि लगभग 4 लाख स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था पार्टी द्वारा की गई है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की पूरी कयावद की देखरेख कर रहे हैं। कार्यक्रम के लिए भाजपा के हर नेता को जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी “मन की बात” को सुनते हुए फोटो भेजने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण करते हैंं।  यह कार्यक्रम 52 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। भाजपा का दावा है कि “मन की बात” कार्यक्रम को करीब 100 करोड लोगों ने कभी ना कभी जरूर सुना है।

रेडियो स्टेशनों को करना होगा प्रसारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के सभी कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों को एडवाइजरी जारी की गई है कि कि वह “मन की बात” के 100वें एपिसोड का प्रसारण करेंगे।  खास बात यह है कि इस प्रसारण का प्रमाण भी कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों को भेजना होगा। इसे आप एक तरह का आदेश भी समझ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रेडियो स्टेशनों पर जश्न भी मनाया जाए और उसका फोटो भी भेजा जाए।  हैरानी की बात यह है कि “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने वाले लोगों का फोटो भी सबूत के तौर पर खींचकर देना होगा।

100 रूपए का सिक्का जारी करेंगे पीएम

आपको बता दें कि अकेले आकाशवाणी के ही 500 से ज्यादा केंद्रों से मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता है। वहीं “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें ऐपिसोड पर 100 रूपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा।  इस सिक्के को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।  माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ- साथ पूरा सरकारी तंत्र जुड़ा हुआ है।

सवाल यह है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को कितने लोग अपनी मर्जी से सुनते हैं‚ जो नही सुनते हैं क्या उन्हे जबरन इसे सुनना होगा।  अगर इस तरह से जबरन सुनाने की व्यवस्था की जा रही है तो “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा की गई बात को लोग इतनी गंभीरता से लेंगे बड़ा सवाल है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply