UP civic elections: शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सपा ने उन्हें मेयर प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन रविवार को उन्होंने सपा से नाता तोड़कर सबको चौंका दिया. लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अर्चना वर्मा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी उपस्थित थे।
2005 में अर्चना वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं। वह चार बार के विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा के बेटे राजेश वर्मा की पत्नी हैं। राजेश वर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में दादरुल सीट से सपा प्रत्याशी थे। सपा ने 12 अप्रैल को मेयर प्रत्याशी के तौर पर अर्चना वर्मा के नाम का ऐलान किया था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर अर्चना ने पाला बदल लिया।
सपा ने फिर खाया धोखा
दो साल पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने सपा को ऐसा ही झटका दिया था। इस मौके पर सपा प्रत्याशी वेणु सिंह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रत्याशी ममता यादव निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं। स्थानीय चुनाव में भी बीजेपी ने अपने पुराने दांव से सपा को बड़ा झटका दिया है.