Punjab: पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल सिंह‚ CM भगवतमान ने कहा हम जानबूझकर कर रहे थे गिरफ्तारी में देरी

आँखों देखी
2 Min Read

Amritpal Singh News: एक महीने से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।  इस बीच पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने कहा है कि हम चाहते तो पहले दिन ही अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लेते‚ लेकिन खून खराबा ना हो और गोलीबारी ना चले इसलिए जानबूझकर हमने ऐसा नहीं किया।

भगवत मान ने कहा है कि कुछ लोग कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब करना चाह रहे थे‚ हमने उनकी गतिविधियों पर एक्शन लिया है। कुछ लोग पकड़े भी गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हम चाहते तो उसी दिन भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लेते‚  लेकिन हम नहीं चाहते थे खून खराबा हो या गोली चले। 

आगे भगवत ने कहा है कि अजनाला में पुलिस थाने के सामने पालकी साहब जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी रहती है‚ कुछ लोग लेकर आए थे और उसे ढाल बनाकर थाने के अंदर चले गए थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डीजीपी को निर्देश दिए थे चाहे कुछ भी हो जाए गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा और उनके सम्मान को किसी भी प्रकार की आंच नहीं आनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि हमने कोई वाटर कैन यूज नही किया और ना ही कोई कंकड़ पत्थर चला‚  हां कुछ पुलिसकर्मी जख्मी जरूर हुए‚  लेकिन गुरु ग्रंथ साहिब की इज्जत और सम्मान जो लोगों के मन में है उसके लिए हमने सब कुछ करने का प्रयास किया।

बता दें कि पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल सिंह की तलाश में थी‚ मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस ने संयम के साथ काम किया और सूचना मिलते ही एक्शन भी लिया।  अमृतपाल सिंह पिछले 35 दिनों से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply