Hardoi: धूमधाम से मना ईद-उल-फित्र का त्यौहार

आँखों देखी
2 Min Read

Hardoi news: ईद-उल-फित्र प्रेम, भाईचारा और अमन का पैग़ाम लेकर आती है। जनपद में ईद-उल-फितर मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां हर ओर जश्न का माहौल रहा।  ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर पर्व की बधाई दी।

नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी। सुबह से ही मुस्लिम भाइयों ने नए कपड़े पहनकर मस्जिदों व ईदगाहों पर जाकर ईद की नमाज पढ़ी। सुरक्षा के मद्देनजर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ईदगाहों सहित पूरे नगर की गलियों पर पुलिस के जवानों का पहरा रहा।

नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नगर की मस्जिदों व ईदगाह में नमाज के लिए लोग जुटे। ईदगाह पर 8:बजे मौलना अतहर ने नमाज़ अदा कराई मस्जिद सहित विभिन्न जामा मस्जिद ऊपरकोट,पर 7:30 मौलना सुफियान वाहिदी क़ादरी मस्जिद मैदानपुरा,पर 7: 30 बजे हज़रत सैय्यद उवैसे मुस्तफा वास्ती ने नमाज़ अदा कराई,बड़ी मस्जिद सुल्हाड़ा 8: 30 बजे हज़रत सोहेल मियाँ ने अदा कराई व मस्जिदों में जाकर मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज पढ़ी।

क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येंद्र सिंह ने बिलग्राम नगर की जामा मस्जिद ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था का जयज़ा लिया उन्होंने ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को निर्देश दिए।

संवाददाता- शमसुदीन मलिक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply