मेरठ/जानी खुर्द– जनपद मेरठ के कस्बा सिवालखास बुधवार को रात ए आई एम आई एम पार्टी की अध्यक्ष पद प्रत्याशी रिहाना w/o जाहिद राणा (पूर्व सभासद) के कार्यालय में देर रात आग लग गई जिसमे कूलर और बुलेरो कार जुलस गई और एक स्कूटरी जल कर राख हो गई ऑफिस मे लगभग लाखो का सामान जलकर स्वाहा हो गया। वही सुबह पीड़िता ने थाना जानी में तहरीर देकर जांच की मांग की।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के चलते सभी प्रत्याशी पार्टियों से टिकट भर रहे हैं जिसके चलते रिहाना w/o जाहिद राणा ने अध्यक्ष पद के लिए AIMIM से टिकट मिला। तथा चुनाव के लिए जिसका कार्यालय भी जाहिद राणा के आवास पर ही खुला हुआ है।
जहां देर रात प्रत्याशी के कार्यालय में आग लग गई जिसमे कूलर और बुलेरो कार जुलस गई और एक स्कूटरी जल कर राख हो गई व ऑफिस मे लगभग लाखो का सामान जलकर स्वाहा हो गया। वही इस बारे में जाहिद राणा ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते नईम एवं फईम s/o खलील ने मेरे कार्यालय में आग लगा दी गई है जिससे कि मै चुनाव ना लड़ सकूं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी लेकिन मैं धमकी से डरने वाला नहीं हूं और हर हालत में चुनाव लड़ूंगा।और उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
जिसकी लिखित तहरीर थाना जानी में दे दी गई है और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
वही इस सन्दर्भ में जानी थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि AIMIM पार्टी की प्रत्याशी रिहाना ने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी है जिसकी हम जांच कर अवश्य कार्रवाई करेंगे।
संवाददाता-नीरज गोला