Meerut: जानी खुर्द-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 97 वर्ष पूर्ण होने पर पांचली में स्वयंसेवको ने पथ संचलन का आयोजन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का महत्व व मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया गया। पांचली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संघ के 97 वर्ष पू होने व विजयदशमी पर्व के साथ साथ शस्त्र पूजन बडे धूमधाम से मनाया गया । स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने कहा कि यह संगठन दुनिया का सबसे बडा स्वयं सेवी संगठन है। स्वयंसेवीयों ने पांचली गांव में पथ संचलन किया और शस्त्र पूजा की।
इस अवसर पर आदित्य नागर, राकेश कश्यप, विनोद जिंदल,अर्चित जिन्दल, राहुल तेवतिया, ज्ञानेन्द्र शर्मा ने अपने संम्बोधन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
संवाददाता‚ नीरज गोला