Paryagraj: अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेस नेता ने चढ़ाया तिरंगा‚ भारत रत्न देने की मांग‚ मचा हड़कंप

आँखों देखी
3 Min Read
अतीक की कब्र पर तिरंगा चढाने वाला नेता
अतीक की कब्र पर तिरंगा चढाने वाला नेता

atiq ahmed murder latest news: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद पिछले कई दिनों मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है।  अतीक की मौत के बाद एक-एक करके उसके कई गुनाहों की जानकारी भी आम लोगों के सामने आ रही है‚ जिससे यह पता चलता है कि वह कितना बड़ा मफिया था।

इस बीच प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।  दरअसल प्रयागराज में एक कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाते हुए माफिया उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। इस नेता को कांग्रेस ने हाल ही में पार्षद पद का टिकट दिया है।  हालांकि मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस नेता को तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिया है‚ साथ ही उसकी पार्षद पद की उम्मीदवारी भी वापस ले ली है।

यह भी पढ़ें- ATIQ AHMED MURDER CASE LATEST UPDATE: अतीक-अशरफ की मौत के बाद इन लोगों को हुआ करोड़ों का फायदा

अपनी इस अजीब हरकत से चर्चा में आए कांग्रेस नेता का नाम राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू है।  राजकुमार को कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज के वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया था‚ लेकिन अचानक से राजकुमार मंगलवार को अतीक अहमद की कब्र पर पहुंचा और अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ा दिया। यही नहीं राजकुमार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की।

उसने कहा कि जब मुलायम सिंह को पदम विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में रज्जू को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।  कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले तथाकथित कांग्रेस नेता को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।  उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होने कहा है कि पार्टी का उसके बयान से कोई लेना देना नहीं है।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply