Paryagraj: अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस ने इनके रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बरेली पुलिस ने अशरफ के साले सद्दाम पर 50‚000 का इनाम घोषित किया है। बताया जा रहा है कि सद्दाम पर बरेली में अलग-अलग स्थानों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल सद्दाम पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए बरेली ले रेंज के आईजी ने सद्दाम पर 50 हजार इनाम की घोषणा की है। पुलिस सद्दाम और उसके साथियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। IG डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बरेली की जिला जेल में अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले ढाई साल तक बंद रहा था। इस दौरान उसने अपने गुर्गो से कई बार गैर कानूनी तरीके से मुलाकात की थी। अशरफ
अशरफ का साला सद्दाम भी गैरकानूनी तरीके से अशरफ से जेल में मुलाकात करता था। बरेली जेल में बंद रहने के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि सद्दाम बंदी रक्षकों की मदद से अवैध तरीके से अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करता था। पुलिस का दावा है कि मुलाकात के दौरान अभियोजन पक्ष पुलिस अधिकारियों और गवाहों की हत्या करने की योजना बनाई जाती थी।