Meerut: आम आदमी पार्टी का मेयर बना तो हाउस टैक्स हाफ- वाटर टैक्स माफ

आँखों देखी
1 Min Read
संजय सिंह
संजय सिंह

मेरठ। आम आदमी पार्टी ने हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का नारा बुलंद करते हुए नगर निकाय चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर बिना किसी दल से गठबंधन के चुनाव लड़ेगी।

उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी एंट्री करते हुए उम्मीदवारों के नामों का एलान भी करना शुरू कर दिया है। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यूपी नगर निकाय चुनाव में हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश के 763 नगर निकायों में पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं।

चुनाव में हमारा नारा है हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ जनहित के इसी नारे पर हम चुनाव लड़ेंगे और जीतकर नगर की सरकारों में पहुंचेंगे। पार्टी नगर निकाय चुनाव में किसी से गठबंधन किए बगैर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। संजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी को अच्छी जीत और कामयाबी मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply