Meerut: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी भगवान परशुराम की मूर्ति, गांव में बना तनाव

Manoj Kumar
2 Min Read
मौके पर पहुंचे अक्रोषित लोग
भगवान परशुराम की मूर्ति को तोडकर किया खंडित

जानी खुर्द -जनपद मेरठ के जानी खुर्द के बहरामपुर मोरना गांव मे सोमवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में लगी भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़कर खंड़ित कर फरार हो गये। जिसके बाद मूर्ति तोड़ने को लेकर गांव में तनाव बन गया है। सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खंडित मूर्ति को वहा से हटाकर नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरामपुर मोरना गांव में बाहरी छोर पर शिव मंदिर है।जहां भगवान परसुराम की मूर्ति लगी हुई थी जिसमें मंदिर की पूजा पाठ और रखरखाव के लिए मदनपाल नाम के पुजारी भी है।

मौके पर पहुंचे अक्रोषित लोग

जैसे ही मंगलवार की सुबह पुजारी मदनपाल पूजा अर्चना के लिये उठे तो मंदिर में लगी भगवान परसुराम की मूर्ति टूटी हुई पड़ी थी।भगवान परसुराम की मूर्ति खंडित होने की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुचें और जमकर हंगामा किया।

घटना की जानकारी पर थाना पुलिस भी मौके पर पहूंची।ग्रामीणों ने भगवान परसुराम की मूर्ति तोड़ने पर पुलिस के समक्ष घटना का विरोध जताया।गांव में घटना के विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दिया।

थाना प्रभारी राजेश काम्बोज ने बताया कि बहरामपुर मोरना के शिव मंदिर में लगी भगवान परसुराम की मूर्ति के खंड़ित करने पर मूर्ति को वहा सके हटाकर नई मूर्ति लगा दी जायेगी। वहीं अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है व घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply