मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के गोरखधंधे को बंद करने के लिए पत्नी अपने पति से कहा तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके सिर के बाल उखाड़ दिया जिससे महिला ने थाने में तहरीर दी। वह डीएम एवं एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोपी पति पर कार्रवाई की।
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी हरनाम कौर की पत्नी अंजू कौर ने अपने पति के खिलाफ अवैध गोरख धंधा करने का आरोप लगाते हुए। एसएसपी एवं डीएम को शिकायत पत्र देकर अवैध शराब के कारोबार को बंद कराकर पति पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का पति हरनाम कौर अपने भाई जौरावर सिंह उर्फ जौर, बाबू सिंह, सुरजीत सिंह और बहनोई गुरदास के साथ मिलकर कच्ची शराब का गोरख धंधा करता हैं। जिसमें 5 अप्रैल को आरोपी कच्ची शराब बनाकर अपने घर लेकर आए थे। तभी फोन पर हरनाम ग्राहकों को बुलाने लगा।
विवाहिता ने हरनाम और उसके भाइयों से अवैध कच्ची शराब का धंधा बंद करने के लिए बोल दिया। इसी बात पर दंपति में विवाद हो गया और हरनाम ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। उसने विवाहिता के सिर के बाल तक उखाड़ दिए। चीख सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। विवाहिता को बचाया और पुलिस को सूचना दी।हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा किया जाता है।
क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग शराब को आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं। इनके खिलाफ आबकारी और पुलिस की टीम कार्रवाई भी करती है। इसके बावजूद आरोपी दोबारा काम शुरू कर देते हैं।विवाहिता ने बताया कि हरनाम और उसके भाइयों की हस्तिनापुर पुलिस से साठगांठ है। इतना ही नहीं विवाहिता ने आबकारी विभाग में भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही महिला ने कहा कि अगर उसके द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर भी यहां के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह स्वयं लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की शिकायत करेगी।
संवाददाता- प्रवीण सैनी