संवाददाता: जावेद खान
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां आपसी रंजिश के चलते उसके पड़ोसियों द्वारा युवक को बंधक बनाने के बाद उसे गंजा कर मुंह काला किया गया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने युवक के गले में जूते चप्पलों की माला पहना कर उसे क्षेत्र में घुमाने के बाद पेड़ से बांधकर पीटा। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाने में युवक की कोई सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि राजस्थान निवासी लखन पुत्र श्यामलाल दिल्ली रोड स्थित कोठी आश्रम मुकुट महल के पीछे बनी झुग्गी झोपडिय़ों में रहता है, वह बूट पॉलिश व बैगो में चैन लगाने का काम करता है। लखन ने एसएसपी ऑफिस पहुंच आरोप लगाया है कि वह काफी समय से अपने जीजा के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रह रहा है। आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले सोनू, रवि और अजय उसकी बहन और जीजा से रंजिश रखते है। इसी के चलते कुछ दिन पूर्व लखन की आरोपियों से कहासुनी हो गई थी।
युवक का आरोप है कि चलते आरोपी उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। वहीं विरोध करने पर आरोपियों युवक के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद आरोपी लखन को बीच चौराहे पर ले गए। लखन का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसका मुंह काला किया और फिर भीड़ के सामने गंजा कर दिया। इस दौरान उसके गले में जूते-चप्पलों की माला भी डाली गई और फिर से बांधकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। आरोप है कि उसके जीजा की झुग्गी के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसकी बहन की झोपड़ी हड़पने के लिए आए दिन उनके साथ गाली गलौज व मारपीट करते रहते हैं।
आरोप है कि बीती 22 मार्च को उसके जीजा और बहन किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे तब सुबह 4:00 बजे उपरोक्त सभी ने अन्य 5-6 लोगों को साथ लेकर उसकी झोपड़ी में घुसकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों के द्वारा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उसके सर पर लैट्रिंन और पेशाब डाला गया और उसे गंजा कर मुंह काला कर चौराहे पर मारपीट करते हुए उसे पूरे क्षेत्र में घुमाया गया। आरोपियों ने पीड़ित को 22 मार्च से लेकर 26 मार्च तक हाथ पैर बांधकर अपनी झुग्गी में बंधक बनाने के बाद तरह-तरह की यातनाएं दी गई। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसकी झुग्गी में रखे हुए 8000 रुपए भी लूट लिए गए।
लखन का आरोप है कि उसकी बहन व जीजा ने उपरोक्त सभी की काफी मिन्नतें करी की वह उसे छोड़ दें तो हम लोग अपनी झुग्गी छोड़कर चले जाएंगे लेकिन आरोपी नहीं माने और उसके जीजा और बहन के साथ भी मारपीट करने के बाद धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बना लिया गया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, अब तुम लोग किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। आरोप है कि 26 मार्च को किसी तरह लखन वहां से निकलकर थाने पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया। वही इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।