Hapur: बगैर नक्शा स्वीकृति निर्माणाधीन होटलों पर कार्रवाई

आँखों देखी
2 Min Read
सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंची टीम
सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंची टीम

हापुड़- नेशनल हाईवे पर बगैर नक्शा स्वीकृति निर्माणाधीन होटलों पर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने 3 होटलों पर सीलिंग की कार्यवाही से मचा हड़कंप गया।  अधीक्षण अभियंता/ सक्षम अधिकारी पीके शर्मा के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह और बाबूगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

गांव चक्रसेनपुर नया बाईपास पर गुड्डू चौधरी का व्यावसायिक प्रयोग हेतु भवन एनएच 9 पर स्थित बुंदू खा कर बिस्मिल्लाह ढाबा निर्माणाधीन टीन सैड को भी सील किया गया। अजय कुमार द्वारा निर्मित 5 दुकानों की सील क्षतिग्रस्त होने पर दुकानों पर दोबारा से पुनः सील लगाते हुए झिलमिल टूरिस्ट ढाबे पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।

वही जनपद में बगैर नक्शा स्वीकृति के चल रहे व्यावसायिक भवनों, दुकानों,होटल ढाबों, के निर्माण को लेकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव का कहना है कि बगैर नक्शा स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।

बगैर नक्शा स्वीकृति का निर्माण करने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने में प्रभारी प्रवर्तन टी के जैन अवर अभियंता नीरज शर्मा अंगद सिंह सहित प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल रहा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply