Hapur: पुलिस कप्तान से दस लाख की रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read
पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी

हापुड़: एसपी हापुड़ को फोन करके 10 लाख रंगदारी मांगने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने बरेली से किया गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में पिछले कई दिनों से पुलिस टीम लगी हुई थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र से हापुड़ पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा से 28 फरवरी को उनके लैंडलाइन नंबर एवं सीयूजी नंबर पर फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। नही देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने फेसबुक पर एक महिला उपनिरीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक की कथित तस्वीर भी पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में नामांकन को लेकर दो पक्षों में पथराव- फायरिंग, 10 घायल

आरोपी की पहचान रोहित सक्सेना के रूप में हुई है‚ जो एक आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बरेली में अपनी तैनाती के दौरान सक्सेना को किसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। उसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

रोहित सक्सेना बीटेक टॉपर है‚  लेकिन उस पर हत्या लूट दुष्कर्म रंगदारी जैसे आठ अपराधिक दर्ज हैं। एसपी अभिषेक ने बरेली में तैनाती के दौरान उसे जेल भेजा था।  इससे क्षुब्ध होकर सिरफिरे बीटेक टॉपर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सेना ने इस हरकत को अंजाम दिया। एडिशनल एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि धमकी देने वाले सिरफिरे हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सेना को बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply