सहकारी समिति चुनाव: पीलीभीत में नामांकन को लेकर दो पक्षों में पथराव- फायरिंग, 10 घायल

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title
घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के गांव भगवंतापुर में रविवार को सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर दो पक्षों में बवाल के बाद जमकर पथराव हुआ। इस दौरान दोनो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई और तलवारें भी लहराई गईं। पथराव और फायरिंग में 10 लोग घायल हुए हैं जिनको इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

चुनाव के दौरान फायरिंग और पथराव से
लोगों में भगदड़ मच गई। बवाल होने से आनन-फानन भगवंतापुर का बाजार बंद हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ पूरनपुर कोतवाल पहुंचे और बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर सीओ भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पथराव में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी गई है। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply