Meerut: किसान आंदोलन में उमड़ी हजारों की भीड़‚ मांगों को लेकर सख्त हुए अनदाता

आँखों देखी
2 Min Read

Meerut:  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के नेतृत्व में बिजनौर से हजारों किसान मेरठ में आयोजित महापंचायत के लिए नुमाइश ग्राउंड से रवाना हुए हैं। किसानों का काफिला 10:30 बजे के करीब नुमाइश ग्राउंड से मेरठ के लिए निकला।

बुधवार की सुबह जिलेभर से किसान नुमाइश ग्राउंड पर इकट्ठा होने शुरू हुए। गन्ने के दामों में बढ़ोतरी , आवारा गोवंश से निजात समय पर गन्ना भुगतान, नलकूपों पर मीटर ने लगाई जाने आदि की मांग को लेकर दिगंबर सिंह के नेतृत्व में किसान नुमाइश ग्राउंड से प्रदर्शन करते हुए मेरठ में होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हुए। किसान नेता दिगंबर सिंह ने बताया कि किसान 100 से अधिक बसों और सैकड़ों निजी वाहन से मेरठ के लिए रवाना हुए है।

मंच पर मौजूद किसान नेता

बता दें कि किसानों की भयंकर भीड़ से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। नारेबाजी करते हुए किसान मेरठ के लिए निकले। वहीं चांदपुर जलीलपुर की ओर से भी बड़ी संख्या में किसान मेरठ के लिए रवाना हुए। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह के आवास पर मंगलवार की देर रात तक खाने के पैकेट तैयार किए गए। मेरठ महापंचायत में जाने वाले किसानों के लिए खाने की व्यवस्था की गई। हजारों किसानों को खाने के पैकेट वितरित किए। दिगंबर सिंह ने बताया कि जिले से कई हजार किसान मेरठ पहुंचेंगे। महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने पिछले कई दिन से तैयारियां शुरू कर दी थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply