मोहित भारद्वाज/आंखो देखी- डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति चंदौसी के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक डॉ0अंबेडकर पार्क, खुर्जा गेट चंदौसी पर महा राम सिंह की अध्यक्षता में तथा योगेश कुमार ने संचालन किया। बैठक में डा0अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति 2022 के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया जिसे सर्व सम्मत पास कर दिया गया।
डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति 2023 चंदौसी के अध्यक्ष पद हेतु नाम मांगे गए जिस पर सर्वसम्मति से अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति 2023 की अध्यक्ष पद पर विमलेश गौतम जी को अध्यक्ष चुन लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर जयंती 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाने पर विचार व्यक्त किए तथा डॉक्टर अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहली बार चंदौसी का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया गया है लोग अधिक से अधिक तन, मन, धन से जुटें और अंबेडकर जयंती 2023 को कामयाब बनाएं।
अंबेडकर समारोह समिति का अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत सभी अंबेडकर अनुयाइयों द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार किया। बैठक में अंबेडकर अनुयायियों ने संत गाडगे जी की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों को याद किया गया।
बैठक में सतीश प्रेमी, सुरजीत सिंह, श्रवण कुमार, रितेश कुमार, कपिल कुमार मोनू, द्वारिका प्रसाद, हृदेश अंबेडकर, रामप्रसाद भारती, ब्रज गोपाल सिंह, टी आर सिंह, अरविंद अंबेडकर, राजेंद्र कुमार, ज्ञान बाबू बाल्मीकि, कैलाश चंद चटवाल, मदनलाल बाल्मीकि, मुंशीलाल, रामसिंह, गोपेश कुमार, नेत्रपाल सिंह, लालाराम, मुकेश गौतम, रवि शंकर, राकेश वाल्मीकि, विदिशा बौद्ध, कमलेश नीरज, ममता अंबेडकर, समलेश गौतम, छाया बौद्ध, कंचन बौद्ध, गौरी बौद्ध, राशि गौतम,भावना अंबेडकर, खुशी, गौरव सिंह, श्रेष्ठ गौतम,राहुल कुमार, मयंक राजौर अंशदीप, उत्कर्ष कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।