मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के पूर्वा इलाही बख्श में रविवार देर रात्रि होली का चंदा मांगने को लेकर दो संप्रदायों में बवाल हो गया। जमकर मारपीट के बाद दोनों और से पत्थरबाजी हुई‚ जमकर बवाल हुआ।पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पुलिस ने दोनों युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी पीयूष गोयल,एसएसपी रोहित सजवान सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में मिली-जुली आबादी के बीच पिछले कई सालों से होली दहन होता आ रहा है। इस साल भी यहां होली रखी गई है। आयोजन को लेकर क्षेत्र के अमित गुप्ता (एजेंसी वाले) सोनू प्रजापति, मुल्लू आदि रविवार को लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे।
बताया गया कि इस दौरान इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती उनका भाई भूरा, दोनों बेटे, इंतजार और सेफू कपड़े वाले मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों से भी चंदा मांगा गया। हिंदू पक्ष का आरोप है कि शहजाद मेवाती और उसके साथ इन सभी लोगों से चंदा मांगने तो मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध करने लगे और चंदा मांगने वाले लोगों से मारपीट शुरू कर दी।
बस इसी बात पर शहजाद और अमित गुप्ता दोनों पक्षों में विवाद हो गया। चंदा मांगने पर कहा- धर्मांतरण कर लो‚ क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि चंदा मांगने की बात धर्मांतरण पर आ गई और विवाद शुरू हो गया। शहजाद पक्ष ने चंदा मांगने वाले अमित और मुल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि उन्हें गिरा गिराकर पीटना शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि मारपीट करते हुए गैर संप्रदाय के लोगों ने होली में पैर मारकर उसे अपमानित कर गिरा भी दिया। दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया। इस घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामला शांत कराया। सोमवार को दिन में भी क्षेत्र में पुलिस ने गश्त कर लोगों से शांन्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पूर्वा इलाही बख्श क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। अमित और मुल्लू दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। पूछताछ कर घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।