हरदोई। हरपालपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के भटौली धारम गांव निवासी विश्राम वर्मा की लगभग 20 वर्षीय पुत्री पूनम वर्मा का गांव के ही लड़के के साथ प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। जिसके चलते युवती के पिता ने युवती की शादी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के गांव मदार में तय कर दी थीl तीन मई को बारात आनी थी। रविवार की रात युवती के पिता ने प्रेमी को अचानक अपने घर पर देख लिया।
युवती के पिता लड़के के घर वालों से शिकायत करने गए तो प्रेमी वैभव के परिवार के सोनू व मोनू पुत्रगण सरनाम व बबलू पुत्र रतीराम ने लाठी डंडो से लैस होकर उसके घर पर आकर गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। युवती के पिता विश्राम ने इस बात की सूचना थाने पर नहीं दी। जिससे कि उनकी लड़की की शादी का रिश्ता ना टूट जाए।
उसी बात से आहत होकर किशोरी ने मंगलवार की सुबह घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके पिता खेत गए थे तथा मां जानवरो के पास चली गयी थी। मृतका तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। युवती का भाई रोहित मार्ग दुर्घटना में घायल होने से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। जहां अन्य सभी परिवारी जन उसके साथ थे। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।