संवाददाता: मोहित भारद्वाज
संभल में चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार युवक की नाक और हाथ पर गहरा घाव हो गया। पीड़ित युवक रियासत हुसैन ने बताया कि वह मुख्य बिजली घर संभल की ओर से किसी ज़रूरी कार्य से सिरसी की ओर जा रहे थे तभी वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि एक पतंग कटकर आ रही थी। मेरी बाइक की स्पीड केवल 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी। अचानक मेरे चेहरे पर उसका मांझा लिपट गया। दूसरी और किसी अन्य वाहन में पतंग अटक गई और मेरी नाक व हाथ मंझे से कट गया। नाक से ज्यादा खून बहने पर निजी अस्पताल में दिखाया, डॉक्टर ने पट्टी की तब कहीं जाकर खून रुका।
रियासत ने बताया कि यदि गर्दन पर मांझा लिपट जाता तब बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सखती से चाइनीज मांझे पर रोक लगनी चाहिए। क्योंकिं आगे छोटे बच्चे बैठकर जाते हैं कभी भी बच्चों के साथ भी हादसा हो सकता है।