संभल में पंचायत का तुगलकी फरमान,भरी पंचायत में महिला से लगवाई युवक को चप्पले, जानिए क्या है मामला…

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: मोहित भारद्वाज

पंचायत में युवक को चप्पल मरती महिला

उत्तर प्रदेश: संभल जनपद से अनोखा मामला सामने आया है जिसमें संभल जनपद की एक ग्राम पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए भरी पंचायत में महिला से युवक को दो चप्पल मारने का फरमान सुनाया। केला देवी थाना क्षेत्र के गांव में पंचायत का नया मामला सामने आया है। युवक के भरी पंचायत में चप्पल मारने के मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।

पूरा मामला संभल जनपद के कैलादेवी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां ग्रामीणों द्वारा की गई पंचायत में महिला द्वारा युवक के दो चप्पल मारी गई तथा उधार के रुपए भी वापस कराए गए। दरअसल केला देवी थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने कुछ महीने पहले अपने पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। लगभग 4 दिन पहले जब महिला अपने रुपए मांगने गई तो रुपए को लेकर मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी डंडे निकल आए।

महिला द्वारा केला देवी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया और फैसला करने के नाम पर ग्रामीणों को छोड़ दिया। उसके बाद शुक्रवार को गांव में पंचायत बुलाई गई जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। दोनों पक्ष के लोग भी बुला लिए गए। इसके बाद महिला द्वारा उधार दिए गए रूपये वापस करने को लेकर पंचायत ने एक अजीबोगरीब तुगलकी फरमान सुना दिया। जिसके बाद महिला ने युवक के दो चप्पल भी मार दिए और पंचायत के माध्यम से महिला द्वारा उधार दिए गए ₹5000 भी वापस कराए गए। इस तुगलकी फरमान की चर्चा बनी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply