हाथरस: स्कूल वाहन में डंपर ने मारी सामने से टक्कर, चालक की मौत, शिक्षिका और दस बच्चे घायल, 3 बच्चे गंभीर

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: हाथरस जनपद के पुरदिल नगर-जलेसर मार्ग पर गांव असोई के निकट बुधवार प्रातः बच्चों को लेकर जा रहे एक स्कूल वाहन को डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे हो उड़ गए। इस हादसे में स्कूल वाहन चालक की मौत हो गई जबकि उसमे सवार दस स्कूली बच्चे, एक महिला टीचर घायल हो गए। जिनमें से तीन बच्चे की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उनको अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार हसायन क्षेत्र से एक स्कूल वाहन से 10 बच्चे और एक अध्यापिका सवार होकर पुरदिल नगर के एचकेजीएन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे। बताया गया की जैसे ही स्कूल वाहन ग्राम असोई के नजदीक पहुंचा तो सामने से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने वाहन कटकर बच्चों को निकाला, तब तक स्कूल वाहन चालक 31 वर्षीय चिंटू पुत्र ढाल सिंह निवासी गांव पूरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्कूल वाहन में सवार 10 बच्चे घायल हो गए, जिनको तत्काल ही सीएचसी सिकंदरा भेजा गया,जिनमें से तीन बच्चे अधिक गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गया। मौके पर हसायन कोतवाल शिवकुमार, सिकंदराराऊ कोतवाल अशोक कुमार सिंह, सीओ आनंद कुमार सिंह, एसबीएम वेद सिंह चौहान, फायर कर्मी दमकल के साथ पहुंचे। हाथरस पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे और डीएम अर्चना वर्मा ने घायलों के बारे में जानकारी की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply