UP Budget Session 2023-24: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी का हंगामा शुरू हो गया है. सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 22 फरवरी को बजट 2023-24 पेश किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पहले दिन दोनों सदनों (विधान सभा और विधान परिषद) के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र (यूपी बजट सत्र 2023-24) शुरू होगा. यह योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा और दोनों कार्यकालों को मिलाकर सातवां बजट है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) MLAs protest against the state government, outside the state assembly in Lucknow ahead of the commencement of the Assembly Session. pic.twitter.com/eeJmldLVMv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं
ANI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी हुई थी. सरकार ने कहा है कि इस दौरान 33.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश से कुल 19,058 एमओयू साइन किए गए हैं।
इससे पहले जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया था कि राज्य का आगामी बजट 25 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा. लोक कल्याण संकल्प पत्र के संकल्प सिद्ध होंगे।
Uttar Pradesh | Heavy security deployed outside UP Vidhan Sabha in Lucknow, ahead of the Assembly Session.
State Finance Minister Suresh Khanna is likely to table Budget 2023-24 on February 22. pic.twitter.com/WuetAUkatO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
बजट से पहले सीएम ने की मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसदों और विधायकों के साथ राज्य के सभी 18 संभागों में चल रही विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा के बाद मंत्रियों और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की.
जानकारी के मुताबिक इस बजट सत्र से पहले सीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बताया गया है कि सीएम ने सभी विभागों को धन की उपलब्धता के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.