भगवान शिव के दर्शन करने को उमड़ा भक्तों का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: मोहित भारद्वाज

उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को संभल जनपद के चंदौसी में नगर में सीता रोड स्थित मूछों वाले शिव मंदिर, पर भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। अपने आराध्य भगवान शिव की एक झलक पाने को भक्त लालायित थे। सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें शिव मंदिर पर देखी गई। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भगवान शिव का अभिषेक किया गया।

शिवभक्त हरिद्वार, नरोरा आदि गंगा घाटों से जल लेकर अपने आराध्य भगवान शिव को अर्पण करने मंदिर पहुंचे। मंदिर के महंत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के चंदौसी ही एकमात्र ऐसा स्थान है यहां मूछों वाले महादेव विराजमान है और कहीं भगवान शिव की ऐसी झलक देखने को नहीं मिलती। भक्तों ने जल से अभिषेक करके मनुष्य मांगी और प्रसाद चढ़ाया।

महाशिवरात्रि के पर्व पर संभल जनपद के बहजोई स्थित सादात बाड़ी पातालेश्वर महादेव मंदिर रतनपुर बेदनी के महादेव मंदिर चंदौसी के बड़ा महादेव शिव मंदिर आदि शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को सीता रोड स्थित बगिया वाली माता मंदिर के मैदान में बच्चों ने जमकर चाट पकौड़ी का आनंद लिया और झूले झूले

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply