उत्तर प्रदेश: शुक्रवार दोपहर को एक युवक कांवड़ियों को बीयर की केन बांट रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और वीडियो की छानबीन की तो यह वीडियो अलीगढ़ जिले के रामघाट रोड इलाके में देवत्रय अस्पताल के सामने का पाया गया। हालांकि जबतक पुलिस वहां पहुंचती तब तक वह युवक वहां से भाग निकला। मगर मोबाइल व CCTV में कैद युवक के चेहरे व बाइक नंबर के आधार पर उसे दबोच लिया गया।
दरअसल अलीगढ़ जिले में क्वार्सी के श्रीनगर का एक युवक योगेश शुक्रवार दोपहर में सड़क पर चल रहे कांवड़ियों को बीयर की केन बांटने लगा। इस दौरान कांवड़िये उससे बचने भी लगे। मगर कुछ युवक बीयर की केन ले गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डालते हुए पुलिस को खबर दे दी। वायरल वीडियो और सूचना पर पहुंची क्वार्सी पुलिस को देखकर वह भाग गया।
वायरल वीडियो में युवक की पहचान कर उसको कुछ देर के प्रयास में ही दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान बताई और पूछताछ में उसने बताया कि पंद्रह दिन पहले उसके पिता का देहांत हुआ है। उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्हीं की याद में वह बीयर बांट रहा था।
सीओ शिव प्रताप सिंह के अनुसार युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इधर, आबकारी विभाग की ओर से बीयर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है, जिसमें निर्धारित मानक से अधिक बीयर एक ही व्यक्ति को बेचने का आरोप है।