उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद स्थित एक स्कूल में फेयरवेल पार्टी में भाग लेने गए एक प्यासे दलित छात्र को प्रिंसिपल की मेज से पानी बोतल उठाकर पानी पीना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब प्रिंसिपल व उसके भाईयों ने छात्र को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर मारपीट कर उसे स्कूल से भगा दिया। पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने प्रधानाचार्य व उसके भाईयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद स्थित चमनो देवी इंटर कॉलेज में रविवार को 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान 11 वीं का एक दलित छात्र राजकुमार पुत्र डालचंद सिंह निवासी ग्राम प्रेमनगर पुक्खेवाला भी कार्यक्रम में शामिल था।
कार्यक्रम के दौरान पीड़ित छात्र को प्यास लगी तो उसने सामने मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया। दलित छात्र का मेज से पानी पीना प्रिंसिपल को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने भइयो के साथ मिलकर छात्र को बेरहमी से पीटा तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। जिस पर पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक छात्र के मेज से पानी की बोतल उठाकर पानी पीने पर प्रिंसिपल योगेंद्र और उसके भाइयों ने छात्र के साथ मारपीट करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और उसको स्कूल से भागा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल योगेंद्र और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अफजलगढ इस मामले की जांच कर रहे हैं।