क्या आप जानते हैं‚ इस गांव में हर किसी के पास है अपना खुद का हवाई जहाज

आँखों देखी
4 Min Read

Amazing Facts Around The World: आजकल किसी के घर में गाड़ी होना कोई खास बात नही है. लेकिन फिर भी ऐसे लोग खुद को बहुत बड़ा अमीर आदमी समझते हैं।  सड़को पर गाड़ी लेकर चलते वक्त इन लोगों का सीना 56 इंच का हो जाता है। अपने घर के बाहर भी कुछ लोग अमीरी दिखाने के लिए गाड़ी खड़ी रखते हैं।  लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जहां लोगों के पास गाड़िया नहीं, बल्कि खुद का हवाई जहाज रहता है.   हवाई जहाज रखना इन लोगों के लिए उतना ही सामान्य है, जितना हमारे लिए गाड़ी रखना होता है।  ऑफिस जाने से लेकर अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए भी ये लोग हवाई जहाज का ही इस्तेमाल करते हैं.

आपको यह सुनने में अजीब लग रहा होगा‚ लेकिन यह बिल्कुल सच है।  दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में कैमरन एयर पार्क नाम का ऐसा गांव मौजूद है, जहां पर हर किसी के पास अपना खुद का हवाई जहाज है। अपने घर के सामने ही ये लोग अपना एयरक्राफ्ट खड़ा रखते है।  इन लोगों को जब कहीं जाना होता है तो‚ यह लोग गाड़ी की तरह अपना प्लेन लेकर ही निकल पड़ते है। हाल ही में ये गांव चर्चा में उस समय आया, जब इससे जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार अमेरिका के इस गांव की सड़के भी इतनी चौड़ी हैं जिन्हे देखकर रनवे जैसी फीलिंग आती है। इन सड़कों का इस्तेमाल ये लोग रनवे की तरह हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए करते हैं।  यहां हर घर के बाहर एयरक्राफ्ट खड़े करने के लिए हैंगर बने हुए हैं, जहां ये लोग अपने एयरक्राफ्ट खड़ा करते हैं. दिलचस्प बात यह  है कि यहां रहने वाले ज्यादातर पायलट हैं‚ जिसके चलते ये लोग खुद ही अपना एयरक्राफ्ट उड़ाते हैं। बताया जाता है कि यह सभी लोग छुट्टी के दिनों इकट्ठा होकर एक साथ एयरपोर्ट तक जाते हैं और यहां से अपने परिवार के साथ मौजमस्ती करने के लिए उड़ान भरते हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में कैमरन एयर पार्क ही अकेला ऐसा गांव नही है जहां लोगों के पास खुद के एयरक्राफ्ट हैं। इसके अलावा भी सैकडों ऐसे ही गांव अमेरिका में मौजूद हैं।

एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका में इस तरह के 610 गांव हैं, जहां घर-घर में एयरक्राफ्ट है। दरअसल इन गांवो का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किया गया। विश्व युद्ध दौरान जो एयरफील्ड बनाए गए थे, उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया। जहां बाद में लोग रहने लगे। अमेरिका में इन जगहों को ही एयर पार्क नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि यहां ज्यादातर रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते ही हैं। साल 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जो रिटायर्ड होने के बाद इन एयर पार्को में रहने लगे।  Cameron Park के इतिहास की बात करें तो यह साल 1963 में बनाया गया था । वर्तमान में यहां कुल 124 परिवार रहते हैं‚ इन सभी के पास अपना खुदका हवाई जहाज है। आशा करते हैं कि वीडियो में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply