मेरठ: तेज रफ्तार ईको कार ने बारातियों को कुचला, 3 की मौत, आधा दर्जन गंभीर घायल

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

संवाददाता: नीरज गोला

मेरठ/जानी खुर्द -मेरठ बागपत मुख्य मार्ग पर बाफर के सामने तेज रफ्तार से आ रही इको कार ने सड़क किनारे खडे बारातियों को कुचल दिया। जिसमे दो बारातियों की मौके पर व एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।और तीन गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुची थाना जानी पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल भेजा और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बता दें कि गांव सिसोला खुर्द निवासी ऋषि पाल के पुत्र प्रभात कुमार की बारात गांव किठौली में गई थी। और मेरठ बागपत मुख्य रोड पर स्थित ग्रीन लीफ फार्म हाउस में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था लगभग रात 11:00 बजे सड़क किनारे कुछ बाराती खड़े होकर चढ़त देख रहे थे। इसी बीच मेरठ की ओर से तेज रफ्तार से आई एक इको कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े दर्जनो बारातियों को कुचल दिया। जिसमें बाराती विकास पुत्र ओमकार उम्र 38 वर्ष , वरुण पुत्र रवि करण उम्र 18 वर्ष निवासी टिंकू उर्फ मोहित पुत्र सतीश शर्मा उम्र 30 वर्ष,अर्पित पुत्र मोहन पाल उम्र 15 वर्ष, योगेश पुत्र कृष्णपाल उम्र 20 वर्ष, व महेंद्र सागर, सहित टक्कर लगने से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। और जैसे ही उपचार के लिए घायलों को ले जाने लगी। तो विकास व वरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सागर निवासी बुलंदशहर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बाकी तीन घायलों को थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। और वही दोनों मृतकों के शवों को का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। थाना प्रभारी जानी ने बताया हैं कि इको कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं ‌व कार चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया हैं जिसको अस्पताल में पहुंचाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply