Meerut: मेरठ में Nh-58 पर सिवाया टोल प्लाजा के पास गाड़ी में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी के सामने एक गाय आ गयी थी जिससे टकराने के बाद अचानक से कार में आग लग गई। आग लगने के बाद गाड़ी चालक ने खुद कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद गाड़ी की टक्कर एक गाय से हुई गाड़ी की टक्कर इतनी भयानक थी कि गाय के पैर में फ्रैक्चर आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से जलती हुई कार पर मिट्टी फेंकी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कार से टकरा गई थी गाय
दरअसल, दौराला हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा ट्रैवलर्स कार में सड़क पार करी रही एक गाय अचानक से टकरा गई। जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई, कार के अंदर बैठी सवारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बिजनौर आलम हराया के रहने वाले इमरान उनकी पत्नी मेहरूनिशा ओर उनके चार बच्चे थे ओर साथ मे इमरान का जीजा शोएब भी गाड़ी में सवार था।
यह भी पढ़ें- दुखदǃ स्कूली बच्चों से भरे आटो को ट्रक ने कुचला, सात बच्चों की मौत
आग लगने के दौरान सभी कार से निकलकर कर इधर उधर भागे हादसे के दौरान इमरान आठ साल की बेटी ईशल के होट पर चोट लग गई। सभी ने अपनी जान भागकर बचाई। कार देखते देखते पूरी राख हो गई। आग लगने के दौरान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाली सड़क पर सभी वाहन रूक गए। बता दें कि इमरान अपने परिवार और जीजा के साथ नोएडा जा रहा था जब यह हादसा हुआ। इमरान नोएडा की किसी कम्पनी में काम करता है। सूचना पाकर दौराला पुलिस ओर टोल के लोग भी पहुंचे ।