खांसी की दवाई लेने क्लीनिक पर गई युवती को डॉक्टर ने लगा दिया इंजेक्शन‚ मौत

आँखों देखी
2 Min Read
मृतक युवती और हंगामा करते हुए लोग
मृतक युवती और हंगामा करते हुए लोग

Karnal: हरियाणा में करनाल के तरावड़ी में युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती खांसी की दवाई लेने के लिए क्लीनिक पर पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगाया तो उसकी शरीर नीला पड़ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।

मृतका की पहचान टीशा (21) के रूप में हुई है। उसके पिता हरीश ने बताया कि टीशा काे खांसी थी। वह दवाई लेने के लिए रेलवे रोड स्थित डॉक्टर ज्ञान के पास दवाई लेने के लिए पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने उसके इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। कुछ देर बाद उसका शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। टीशा BA फाइनल ईयर की छात्रा थी।

बिना लाइसेंस के चला रहा क्लीनिक
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ज्ञान अवैध रूप से क्लीनिक चला है। उसके पास इससे संबंधित कोई लाइसेंस नहीं है। उसने फर्जी में अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाया हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर ज्ञान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने की लोगों को समझाने की कोशिश
लोगों के हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह और नगरपालिका चेयरमैन विरेंद्र बंसल मौके पर पहुंच गई। यहां उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन परिजनों ने किसी की नहीं सुनी। लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

डॉक्टर को पुलिस ने लिया हिरासत में
तरावड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूछताछ के लिए डॉक्टर ज्ञान को हिरासत में लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply