तुर्किये में सोमवार को आए भायनक भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी चारों तरफ चीख-पुकार और दर्द का आलम है। अभी भी मलबे में सैकड़ो फेंसे हुए है और उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। जिधर नजर जा रही बस यही नजारा देखने को मिल रहा। चारो ओर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। बुर्गुगो से लेकर मासूम बच्चे भी इस त्रादसी का शिकार हुए हैं। अब तक 5000 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है‚ वहीं कई हजार लोग घायल हो चुके हैं।
इस भारी तबाही में लाखों लोग बेघर हो गए हैं। जमा देने वाली बारिश ने लोगों के दर्द को और बढ़ा दिया है। लोग आश्रय पाने के लिए भी काफी संघर्ष कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी तुर्की के बड़े शहरों में से एक सनलिउर्फा भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है। इस शक्तिशाली भूकंप ने ज्यादातर कुर्द क्षेत्र और पड़ोसी सीरिया में चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। आइए तस्वीरों में देखते हैं तुर्की में कैसे हैं हालात…?
3500 से ज्यादा इमारतें हो गईं जमींदोज