सऊदी अरब में ढाई करोड़ रुपये प्रतिमाह किराये के होटल में रह रहे हैं फुटबॉलर रोनाल्डो

आँखों देखी
3 Min Read
रोनाल्डो
रोनाल्डो

लंदन। पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की चर्चा फुटबॉल के साथ उनकी आलीशान लाइफस्टाइल की भी खूब रहती है। इस बार सऊदी में उनके होटल ने सबका ध्यान खींचा है जहां इनदिनों वह ठहरे हुए हैं। रोनाल्डो इस होटल का एक महीने का करीब 2.5 करोड़ रुपये (तीन लाख डॉलर) किराया दे रहे हैं। इसमें उन्होंने 17

सुइट बुक कराए हैं जो दो फ्लोर तक फैले हुए हैं।

हर सुख-सुविधा मौजूद: सऊदी की राजधानी रियाद में किंगडम टॉवर में होटल ‘फोर सीजंस’ में रोनाल्डो ठहरे हुए हैं। होटल सुइट में रोनाल्डो के लिए दुनिया की हर सुख-सुविधा मौजूद है। उनके द्वारा बुक होटल का एक कमरा 3000 वर्गफुट से ज्यादा क्षेत्रफल का है। उन्होंने खुद के लिए

एक विशाल किंगडम सुइट बुक किया है जो 99 माले की इमारत में सबसे आलीशान हैं। होटल सुइट की कीमत हालांकि उसकी वेबसाइट पर भी मौजूद नहीं है और उसे निजी तौर पर बुक करना होता है। मगर इसमें अपेक्षाकृत छोटा ‘प्रेसिडेंशियल सुइट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है जिसका एक रात का किराया 4000 डॉलर (करीब 3.27 लाख रुपये) है।

सेल्फी की मनाही : होटल के स्टाफ को रोनाल्डो के साथ सेल्फी लेने की सख्त मनाही है। मगर रोनाल्डो अपने मेहमानों और उनके बच्चों को अपने हिसाब से ठहरा सकते हैं। इसके अलावा आते-जाते वक्त होटलकर्मियों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते हैं।

अल नासर क्लब से खेल रहे

रोनाल्डो यहां अपने अल नासर क्लब के लिए सऊदी प्रो लीग में खेलने आए हुए हैं जिसके साथ उन्होंने 207 मिलियन डॉलर (करीब 16.88 अरब रुपये) सालाना का करार किया है। यह फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रांसफर डील मानी गई है और रोनाल्डो अब 37 साल की उम्र में सर्वाधिक वेतन वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में रोनाल्डो जैसी शख्सियत ही होटल का इतना किराया चुका सकती है। पूर्व मैनचेस्टर युनाइटेड स्टार ने अपने क्लब के लिए दो मुकाबले खेले हैं हालांकि वह इनमें कोई स्कोर नहीं कर सके हैं।

किंगडम सुइट

रियाद के होटल ‘फोर सीजंस’ का • किंगडम सुइट सबसे आलीशान कमरों में एक है। नवनिर्मित दो • माले का यह सुइट 48 से 50वें फ्लोर तक जाता है। इसमें लिविंग रूम, निजी ऑफिस, डाइनिंग रूम और एक मीडिया रूम भी शामिल है। यहां से रियाद का विहंगम दृश्य नजर आता है।

रॉयल सुइट

यह सुइट किंगडम के मुकाबले थोड़ा छोटा है। फिर भी यह 2595 वर्गफुट के एरिया में बना हुआ है जो ब्रिटेन के अधिकतर अपार्टमेंट से बड़ा है जहां रोनाल्डो मैनचेस्टर युनाइटेड के वक्त दो बार ठहर चुके हैं। इसमें दिलकश डाइनिंग रूम, पैंट्री, लिविंग रूम और एक्जीक्यूटिव’ स्टडी रूम बने हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply