उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना इलाके के टिकरिया गांव के प्रधान शिवाजी यादव (36) की रविवार सुबह घर के अंदर फंदे से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने प्रधान के घर के सभी कमरों को सील कर मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना इलाके के टिकरिया गांव के प्रधान शिवाजी यादव के पिता की मौत हो चुकी है। शिवाजी यादव गांव में ही सीमेंट बालू की दुकान करते थे तथा वर्तमान में वह प्रधान भी थे। पत्नी पांच साल के बेटे आदित्य के साथ गोरखपुर शहर में रहती है। मां गांव के पुराने मकान में रहती हैं। शनिवार को शिवाजी यादव गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में 11 बजे के करीब उनको मोबाइल पर लंबी बात करते हुए देखा था। इसके बाद वह घर में सोने के लिए चले गए थे।
रोजाना वह सुबह टहलने जाते थे इस वजह से रविवार सुबह उनके दो-तीन दोस्त घर पर पहुंचे और आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर दोस्त टहलने चले गए। सुबह पांच बजे के करीब दोस्त फिर लौटे और आवाज दी, लेकिन आवाज नहीं आने पर पीछे की खिड़की से देखा तो शिवाजी यादव गमछे से बनाए फंदे से पंखे के सहारे लटक रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।