झारखंड: अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपती समेत 6 लोग जिंदा जले, सीएम हेमंत सेरेन ने जताया दुःख

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
डॉक्टर विकास हाजरा

धनबाद: झारखंड के धनबाद में शुक्रवार रात 1 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सभी लोग सो रहे थे। डॉक्टर का शव बाथटब से मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुद को बचाने के लिए वे पानी के टब में बैठ गए थे यहीं उनकी लाश मिली। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आग स्टोर रूम से शुरू हुई होगी। घटना पर सीएम हेमंत सेरेन ने दुःख व्यक्त किया है।

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलिफोन एक्सचेंज रोड पर डॉक्टर विकास हाजरा का हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल है। डॉक्टर हाजरा अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहते थे। देर रात लगभग एक बजे फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई। अस्पताल के गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना पाकर बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन टीम हाजरा अस्पताल पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक डा. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा, उनका भांजा सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के घर आए दो अन्य मेहमानों की मौत हो गई थी। 

सभी की मौत आग से जलकर नहीं, बल्कि जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। डा. हाजरा के दो पालतू कुत्ते की भी दम घुटने से मौत हुई है। सभी शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है की आग लगने के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर हाजरा खिड़की से खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। नीचे फायरकर्मी और लोग उनसे कह रहे हैं कि चिंता मत कीजिए डॉक्टर साहब…हम आ रहे हैं… हम सीढ़ी से आपके पास आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अस्‍पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply