UP: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे पर फहराया इस्लामिक झंडा, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी के हैदरगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया। इतना ही नहीं झंडा फहराने के बाद बाकायदा बच्चो में मिष्ठान का भी वितरण किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के अनुसार जिस भवन के ऊपर इस्लामिक झंडा फहराया गया उसमें मदरसा संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जबकि आयोजन करने वाले की तलाश चल रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सुबेहा पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर गांव में  गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भवन के ऊपर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया है।जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सुबेहा  थाना इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तभी तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची।

हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि, जहां झंडा फहराने की बात हो रही है वह मदरसा संचालित नहीं है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply