मनोज कुमार
India vs Sri Lanka (IND vs SL): भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां
हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने विजयी आगाज करते हुए श्रीलंका टीम को दो रन से हरा दिया। इस मैच में दो नए खिलाड़ियों (शुभमन गिल और शिवम मावी) ने डेब्यू किया। मेरठ के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले डेब्यू मैच में 4 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
दरअसल, टॉस हारने के बाद श्रीलंका ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ईशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में 17 रन बना दिए। हालांकि शुभमान गिल केवल
7 रन ही बना सके और 27 रन के कुल योग पर पहला विकेट गिरा। जिसके बाद उपकप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव (7 रन) और संजू सैमसन (5 रन) बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए।
एक समय टीम इंडिया 94 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन पहुंचाया। दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) रन बनाकर नाबाद रहे। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा।
श्रीलंकाई गेंदबाज कसून रजिता को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। डेब्यू मैन शुभम मावी ने श्रीलंका के 12 रन के स्कोर पर पहला विकेट और 24 रन पर दूसरा विकेट लिया। श्रीलंका का 47 रन पर तीसरा विकेट गिरा। 68 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। हालांकि, वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका के बीच 40 रन की साझेदारी और चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेलकर एक बार जीत के करीब पहुंच गए। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 160 रन पर टीम को ऑल आउट कर साल की पहली जीत हासिल की। शिवम मावी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।