चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला जिंदा बम

आँखों देखी
2 Min Read
मामले को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
मामले को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

चंडीगढ़: पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है।  यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेक्टर 2 स्थित कोठी से कुछ दूरी पर राजिंदरा पार्क में एक बम मिला है‚ घटना के बाद हड़कंप मच गया है.  जानकारी के मुताबिक बम शेल एक्टिव था. बम को पूरी सावधानी के साथ फायबर के ड्रम में रख दिया गया है. वहीं इसके चारों तरफ सेंड बैग रख दिए गए हैं. चंडी मंदिर आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है. कुछ जवान सुरक्षा के लिए यहां तैनात किए गए हैं.

जहां यह जिंदा बम शेल मिला वहां से मुख्यमंत्री आवास महज 2 किलोमीटर दूर है. सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने जिंदा बम शेल मिलने की पुष्टि कर दी है.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री का हेलीपैड है, ऐसे में इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध मानी जा रही. वहां पास में ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी आवास है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एक राहगीर ने चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित कोठी से कुछ ही दूरी पर राजिंदरा पार्क के पास बम का शेल देखा. उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहां पर मौजूद जवानों ने तुरंत शेल के आसपास रेत से भरी बोरियां रख दीं और बम निरोधक दस्ते को बुलाया. मामले को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही वहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई.
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply