UP: बलरामपुर में दो बच्चों सहित मां की संदिग्ध मौत, पिता की भी हालत गंभीर

Manoj Kumar
3 Min Read
जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी

उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली के लालगंज में दो बच्चों समेत मां की संदिग्ध मौत और पिता की हालत गम्भीर हालत से हड़कंप मच गया है। पिता को इलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया है। इन तीनों की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारी मौके पर छानबीन कर रहे हैं। एक ही परिवार के तीन मौतों से हर कोई हतप्रद है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के थाना लहर निवासी मंटोले (42) पुत्र कालीचरन अपनी पत्नी रेखा (38) बेटी लक्ष्मी (11) व बेटा कान्हा (8) के साथ बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे से सटे लालगंज में पिछले छह वर्षों से किराए के मकान में रहते थे। वह कस्बे में पानी पूरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह दस बजे के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ।

बताया गया कि पडौसियों द्वारा आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लोहे का दरवाजा काटकर अंदर देखा तो चारों बेसुध पड़े थे। मंटोले की सांस चल रही थी जबकि उसकी पत्नी रेखा,बेटी लक्ष्मी व बेटा कान्हा दम तोड़ चुके थे। मंटोले को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया की मंतोले अपने काम से काम रखता था। पत्नी रेखा घर पर ही रहती थी। ऐसे में पड़ोसी भी घटना को लेकर सकते में हैं।

कोतवाल संजय कुमार दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि मौके पर तीन की मौत हो गई है व एक को अस्पताल भेजा गया। तीनो की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना पर एसपी राजेश कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply