नोएडा: झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात बच्ची, भूख से बिलबिलाने पर थानेदार की पत्नी ने कराया स्तनपान

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: कपिल कुमार

थाना प्रभारी की गोद में नवजात बच्ची : फोटो- सोशल मीडिया

ग्रेटर नोएडा: गर्ल हॉस्टल के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपड़े में लिपटी बच्ची को उठाया तो नवजात भूख से बिलबिला रही थी। बच्ची काफी देर तक भी वह चुप नहीं हुई तो थाना प्रभारी की पत्नी ने बच्ची को फीड कराया। बच्ची के माता-पिता का अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है। बच्ची को स्तनपान कराने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

घटना के बारे में नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नईमुद्दीन नाम के एक व्यक्ति का गधा गुम हो गया था। नईमुद्दीन गर्ल्स हॉस्टल के पास झाड़ियों में गधे को तलाशने पहुंचा तो उसको झाड़ियों में कुछ कुत्ते मंडराते दिखाई दिए। नईमुद्दीन ने पास जाकर देखा तो एक कपड़े में नवजात बच्ची लिपटी देख हैरान रह गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को थाने लेकर आई, लेकिन बच्ची भूख के चलते बिलबिला रही थी और चुप नहीं हो रही थी।

झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने की जानकारी होने पर थाना प्रभारी की पत्नी भी वहां पहुंच गईं। भूखी बच्ची काफी देर तक भी भी चुप नहीं हुई तो थाना प्रभारी की पत्नी ने बच्ची को फीड कराया। उसी दौरान किसी ने यह फोटो खींच लिया जो वायरल हो गया। वायरल फोटो में बच्ची थाना प्रभारी की पत्नी की गोद में हैं। बताया गया कि थाना प्रभारी को तीन माह पहले ही पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी। उनके इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply