संवाददाता: नीरज गोला
मेरठ- बागपत हाईवे पर स्थित विद्या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा बढी हुई फीस व अन्य मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर घंटो धरना प्रर्दशन कर विरोध जताया गया ।बागपत रोड स्थित विद्या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज के गेट पर धरना प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामें व धरना प्रर्दशन पर कॉलेज प्रबंध तंत्र ने छात्रों से धरना प्रदर्शन की वजह पूछी तो छात्रों ने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों की फीस में अचानक द्वारी बढात्तरी की गयी है।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज की न्टीन में जाने पर 2500 रूपये की पेनल्टी,5000 रूपये लेट फीस का फाईन में जाने पर दस हजार रूपये का फाईन आदि जो लगाया गया वह गलत है । छात्रों का यह भी आरोप है कि अगर इसकी शिकायत या अपना पक्ष रखने के लिए जो छात्र प्रबंधक के सम्मुख बात रखता है तो उसे धमकाया जा रहा है। छात्रों के हंगामे व धरना प्रर्दशन की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर और छात्रों को शांत कर दोनो पक्षों को एक दूस से वार्ता कर मुद्रदा सुलझाने पर जोर दिया। छात्र व प्रबंध तंत्र द्वारा वार्ता पर सहमति पर छात्रों का धरना प्रर्दशन शांत हुआ।