उत्तर प्रदेश: बागपत जिले के छपरौली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक घर में मौत होने पर घर के बाहर खड़ी मुर्दे की चारपाई को चोर उठा ले गए। इस चारपाई को ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि चारपाई चोरी होने के बाद उनकी मृतक बेटी की आत्मा को आखिर कैसे शांति मिलेगी। वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द चारपाई ढूंढने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के छपरौली कस्बा निवासी सुदेश पुत्र अतर सिंह की पुत्री की मौत हो गई थी। धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार के दौरान चारपाई को उल्टा कर गेट के पास टांग दिया गया था। 2 दिसंबर को चोर इस चारपाई को उठा कर ले गए। पीड़ित ने सात दिसंबर को थाना छपरौली पहुंचकर तहरीर दी। लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मृतका के पीड़ित पिता ने पुलिस से अनुरोध करते हुए कहा कि सात दिसंबर को तहरीर दी गई थी। लेकिन अभी तक चारपाई नही मिली इसी वजह से वह काफी परेशान है। उनका कहना है कि जब तक चारपाई नहीं मिलेगी, उसकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। वहीं छपरौली पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। इन दिनों छपरौली पुलिस घर घर जाकर मुर्दे की चारपाई ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक चारपाई का कोई सुराग नहीं लगा है। छपरौली थानाध्यक्ष नितिन पांडेय ने बताया कि पुलिस छानबीन में लगी हुई है