मेरठ। चैकिंग के दौरान ARTO पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश‚ दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला किया

आँखों देखी
4 Min Read

मेरठ में चेकिंग के दौरान महिला ARTO प्रीति पांडेय पर हमला हुआ। उन्होंने अपनी टीम के साथ ओवरलोड ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भगाने लगा। एआरटीओ ने ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। करीब 2-3 किलोमीटर पीछा करके टीम को ट्रक को रुकवाया, तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।

एआरटीओ का स्टाफ ट्रक का वीडियो बना रहा था, तभी 25-30 लोगों ने एआरटीओ की गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी का गेट तोड़ने की कोशिश की। ड्राइवर को कॉलर पकड़कर बाहर खींचा। उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। महिला एआरटीओ और उनके स्टाफ के साथ अभद्रता की। उनका मोबाइल भी छीन लिया।

घटना 19 दिसंबर की दोपहर मसूरी रोड की है। उसी दिन शाम को ARTO प्रीति पांडेय ने FIR कराई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था

पुलिस को दी शिकायत में ARTO प्रीति पांडेय ने बताया कि इंचौली के खरदौनी शेखूपुरा के पास एक ओवरलोड ट्रक को इशारा देकर रोकने की कोशिश की। ट्रक रॉन्ग साइड से दौराला की तरफ से लावण रोड की तरफ जा रहा था।

मगर ट्रक ड्राइवर खतरनाक ढंग से सरकारी वाहन में टक्कर मारने की नियत से ट्रक लेकर भागा। फिर एआरटीओ की टीम ने गाड़ी को मोड़कर करीब 2-3 किमी तक ट्रक ड्राइवर का पीछा किया। ड्राइवर ट्रक रोड पर छोड़कर भाग गया।

ट्रक का 1 लाख 88 हजार रुपए का चालान

टीम ट्रक के वीडियो और फोटो बनाने लगी। तभी 25 से 30 अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। सरकारी गाड़ी को डंडे से मारने लगे और प्रवर्तन स्टाफ की कॉलर पकड़कर धक्का देने लगे। भीड़ में आए लोग हाथापाई पर आमादा हो गए। ARTO ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई, तब बदमाश वहां से भागे। साथ ही ट्रक का 1 लाख 88 हजार 500 रुपए का चालान कर दिया।

पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही

पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक सारे आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर नईम अली समेत 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ARTO स्टॉफ ने पुलिस को घटना का एक वीडियो भी दिया है। वीडियो में लोग ARTO प्रीति पांडेय पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

ARTO राजेश कर्दम ने बताया कि इंचौली के पास महिला अधिकारी प्रीति पांडेय और उनकी टीम पर हमला हुआ। वो चेकिंग के लिए गई थीं। तब ट्रक ड्राइवर और कुछ लोगों ने उन पर और स्टाफ पर हमला कर दिया। फिलहाल 22-24 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

महिला अधिकारी प्रीति हादसे से दहशत में हैं। जिसके बाद से वह छुट्टी पर हैं। उन्हें चोट भी आई है। विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक मेरठ का है, जबकि उसका रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है।

Share This Article