मेरठ। सुनील पाल किडनैप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप में बिजनौर पुलिस ने लवी के साथी आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आराेपी ने बताया कि अपहरण के बाद वह मास्टर माइंड लवी पाल उसके साथी अर्जुन कर्णवाल के साथ जम्मू चला गया था। मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद तीनों आरोपी दिल्ली लौट आए। फिर ठिकाना बदलते रहे।

पुलिस के अनुसार गोला ने बताया है कि वह लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के साथ गाड़ी से चार दिसंबर को जम्मू चला गया था। वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद वे दिल्ली लौट आए। सुनील पाल के अपहरण का शोर मचने के बाद पुलिस उन्हें ढूंढने लगी। इसके बाद लवी पाल सहित तीनों आरोपी हरिद्वार चले गए। दो दिन ठहरने के बाद तीनों ऋषिकेश गए।

सात आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश उर्फ गोला को बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है। आकाश उर्फ गोला के पैर में गोली लगी है। उसके पास से दस हजार रुपये, एक तमंचा, बरामद किया गया है। एसपी सिटी बिजनौर संजीव वाजपेयी ने बताया कि आकाश उर्फ गोला पर बिजनौर और मेरठ पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अपहरण में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी लवी पाल समेत तीन फरार हैं।

Share This Article