Hapur: सदरपुर गांव में एक बार फिर एक मकान में निकला कोबरा सांप परिवार मचा हड़कंम

आँखों देखी
1 Min Read

हापुड़ जिले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में एक बार फिर से एक विशाल कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. सांप को देख घर के सभी लोग घर छोड़कर बाहर भाग गए.बाद में रेस्क़्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया,जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया,तब जाकर परिवारवालों ने राहत की सांस ली,गांव सदरपुर वीकेसी स्मारक हॉस्पिटल के बराबर में सांप निकला था.रेस्क्यू कर लिया गया,सांप 5 फुट का विशाल कोबरा था.जानकारी के अनुसार जिसे देशी भाषा मे गेहुंवन सांप के नाम से भी जाना जाता है.वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से सामना करते हुए इंडियन कोबरा का रेस्क्यू किया,गया जब जाकर परिवार वालों ने राहत की सांस ली।_

राजकुमार शर्मा-संवाददाता

Share This Article