मेरठ में महिला टीचर से दिनदहाड़े लूट‚ बैग बचाते वक्त ई-रिक्शा से गिरने से हुई घायल

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ के शास्त्रीनगर में ई-रिक्शा से जा रही महिला टीचर से बाइक सवार बदमाश ने बैग लूट लिया। बैग बचाने के चक्कर में टीचर चलते रिक्शा से नीचे गिर गईं। वे बुरी तरह घायल हो गईं। महिला टीचर के पति का आरोप है कि पुलिस ने अपने मुताबिक तहरीर बदलवा दी। पूरे मामले में एसपी सिटी ने जांच बिठा दी है।

हापुड़ के इंदिरा नगर के रहने वाले शशांक शर्मा की पत्नी डीपीएस हापुड़ में टीचर हैं। शशांक शर्मा ने मेरठ में आवास विकास का फ्लैट लिया है। शुक्रवार दोपहर को फ्लैट में पेंट आदि कराने के लिए वह फ्लैट पर जा रहे थे। वे बाइक पर थे और पत्नी कविता सामान लेकर ई-रिक्शा में जा रही थी।

पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप

शशांक फ्लैट पर पहुंचे तो एक अनजान नंबर से फोन आया। उधर से उनकी पत्नी कविता बोल रही थी, उन्होंने बताया कि शास्त्रीनगर में क्लाउड नाइन के पास एक बाइक सवार बदमाश ने उनका बैग लूट लिया है। बैग बचाने के चक्कर में वह नीचे गिर गई हैं। उनके घुटने और सर में चोट है। शशांक तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

बैग में 20 हजार रुपए, एक मोबाइल और दो चांदी के सिक्के थे। शशांक का आरोप है कि पुलिस ने उनसे तहरीर बदलवा दी। पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में मेडिकल थाना पुलिस से जवाब मांगा जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Share This Article