लखनऊ में सड़क हादसे में दूल्हे सहित तीन युवकों की मौत हो गई। कार से 5 दोस्त फर्रुखाबाद से शादी की खरीदारी करने आ रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लखनऊ के लिए रात में ही रवाना हो गए।
हादसा काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा से एक किमी पहले रात 12 बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ निवासी शशांक राठौर, शिवम यादव और अनुज राठौर को मृत घोषित कर दिया। घायल अमन और शांतनु भर्ती कराया गया। शशांक राठौर की 2 दिसंबर को शादी होने वाली थी।
2 दिसंबर को तय थी दोस्त शशांक की शादी
फतेहगढ़ क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी अनूप राठौर ने बताया कि मेरे भाई शशांक की 2 दिसंबर को शादी तय थी। शशांक खरीदारी के लिए अपने दोस्त शिवम यादव, अनुज राठौर, अमन और शांतनु के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे।
पुलिस ने हमें फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी। पहले हम हॉस्पिटल गए। इसके बाद यहां पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में हंसी-खुशी का माहौल गम में बदल गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में फर्रुखाबाद जिले के जैतपुर गांव निवासी शशांक राठौर (24) पुत्र उदय बहादुर सिंह राठौर, सिविल लाइन, नई बस्ती निवासी शिवम यादव (24) पुत्र बदन सिंह, अनुज राठौर (24) निवासी JNB रोड फतेहगढ़ की मौत हो गई।
अमन उर्फ आदित्य राजपूत (22) पुत्र देवीदयाल, निवासी-सेंट्रल जेल, फतेहगढ़ और शांतनु (24) पुत्र शक्तिलाल को सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर है।