देवबंद: घर में रखे दर्जनों सिलेंडर सिलसिलेवार फटे, दीवार और लिंटर टूटा, दो गाड़ियां जली

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेड़ी बुजुर्ग में पनियाली मार्ग पर एक मकान में रखे गैस सिलिंडरों में जबरदस्त विस्फोट होने से मकान में भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई गांवों में इसकी आवाज सुनी गई। इतना ही नहीं विस्फोट से घर की दीवार और लिंटर भी टूट गया और कई गैस सिलिंडर दूर खेतों में जाकर गिरे। भीषण आग से दो गाड़ियों सहित काफी सामान जल गया वहीं एक ग्रामीण भी झुलस गया है।

जानकारी के अनुसार, देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली मार्ग पर नूर हसन के मकान में पांच परिवार रहते हैं। नूर हसन के बेटो ने घर के बाहर फास्ट फूड और मुर्गे की दुकान खोली हुई है। परिवार का एक सदस्य गैस सिलिंडर सप्लाई का काम करता है। जिसके चलते घर के भीतर छोटा हाथी वाहन में 15 से 20 गैस सिलिंडर लदे थे। शनिवार को घर में रखे गैस सिलिंडरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इनमें विस्फोट होने लगे। धमाका इतना तेज था कि इससे घर की दीवार और लिंटर तक टूट गया और कई सिलिंडर दूर खेतों में जाकर गिरे।

विस्फोट होने से घर में भीषण आग गई। जिसमें परिवार के सदस्य फंस गए और उनमें चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर सीढ़ी लगाकर लोगों का रेस्क्यू किया। आग से छोटा हाथी समेत घर के बाहर खड़ी कार जल गई। यहां से गुजर रहा गांव का ही मुकेश पुत्र खिला सिंह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर सीओ रविकांत पराशर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकम की भी कई गाडियां मौके पर पहुंच गई। जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है

Share This Article