दरोगा के घर प्रेमी की माैत: दीपक के शव का परिजन नही कर रहे अंतिम संस्कार, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के शामली में दरोगा के घर पर एक प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद प्रेमी का शव लेकर पुलिस जैसे ही उसके गांव पहुंची तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए शव नहीं उठने दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन की कई बार वार्ता हुई लेकिन अभी तक सभी वार्ता विफल हो रही है।

दरअसल बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र के मुंडाखेड़ी रहने वाला युवक दीपक (20) का पास ही के गांव निवासी एक किशोरी से दो वर्ष पहले प्रेम प्रसंग हो गया था। दशहरे के दिन दोनों अचानक घर से गायब हो गए थे।पुलिस जांच पड़ताल में दोनों की लोकेशन चंडीगढ़ में मिली। पुलिस रविवार शाम को दोनों को चंडीगढ़ से ढूंढकर बिजनाैर वापस ला रही थी कि इसी दाैरान शामली में गाड़ी खराब होने पर दरोगा सुनील कुमार प्रेमी युगल और प्रेमिका के परिजनों को अपने घर ले गया। यहां घर की छत पर बने कमरे में प्रेमी और उसके एक दोस्त, युवती के चाचा व पिता को एक रखा गया और इस कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर दी गई।

प्रेमिका और महिला सिपाही को नीचे एक कमरे में रखा गया। वहीं दरोगा अन्य कमरे में जाकर सो गया। लड़की का चाचा बाहर निकला तो देखा कि प्रेमी दीपक बाहर सीढियों की रेलिंग से फांसी का फंदे में लटका हुआ है। उसने दरोगा व अन्य को सूचना दी जिसके बाद दरोगा खुद ही शव को उतरवाकर थाने लेकर पहुंचा था। फिलहाल मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच पड़ताल जारी है।

Share This Article