डिलीवरी ब्वॉय से लूट का खुलासाǃ आरोपी ने कहा मां के इलाज के लिए थी पैसो की जरूरत

आँखों देखी
3 Min Read

मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में सुशांत सिटी के पास डिलीवरी ब्वॉय से दो दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। वारदात को ब्लिंकिट के कर्मचारी कृष्णा ने अपने दो रिश्तेदार अक्षय और अनिल के साथ मिलकर अंजाम दिया था। कृष्णा की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में उसने वारदात को अंजाम दे डाला।

मंगलवार को ग्राहक ने ऑनलाइन घी के दो पैकेट मंगाए थे

टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि ब्रहमपुरी का रहने वाला किशन बंसल ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय है। मंगलवार रात एक ग्राहक ने ऑनलाइन घी के दो पैकेट मंगाए थे। ऑर्डर सुशांत सिटी के पास डिलिवर करने के लिए कहा गया था।

किशन अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से डिलीवरी देने जा रहा था। सुशांत सिटी सेक्टर पांच के पास पहुंचकर किशन ने फोन किया तो कुछ देर में बाइक पर दो युवक पहुंच गए। दोनों ने किशन की कनपटी पर तमंचा लगाकर घी के डिब्बे, मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी लूट ली। इस मामले में टीपीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

मां के इलाज को पैसे के लिए की लूट की प्लानिंग

टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कृष्णा, अक्षय और अनिल को गिरफ्तार कर लिया। कृष्णा ने बताया कि वह भी ब्लिंकिट में कर्मचारी है, उसको पूरा सिस्टम पता था कि किस तरह से ऑर्डर मंगाया जाता है। उसकी मां का अस्पताल में पथरी का इलाज चल रहा है। ऑपरेशन कराने के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में उसने अपने रिश्तेदर अक्षय और अनिल के साथ मिलकर लूट की वारदात करने की प्लानिंग कर ली।

आरोपियों से मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद

SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर ली गई है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी अक्षय उर्फ गुड्‌डू निवासी करनावल सरूरपुर हाल पता ढढरा जानी ट्रक चालक है। अनिल निवासी करनावल हाल पता ढढरा जानी मजदूरी करता है। कृष्णपाल उर्फ कृष्ण ब्लिंकिट में डिलीवरी ब्वॉय है।

Share This Article